सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी बिजली बिल राहत योजना को लेकर उपभोक्ताओं में अपेक्षित उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। जिले में योजना के दायरे में आने वाले करीब एक लाख 96 हजार 201 उपभोक्ताओं में से अब तक केवल 21 हजार 800 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है, जो कुल उपभोक्ताओं का महज 20 प्रतिशत है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इन उपभोक्ताओं पर कुल 556 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, जबकि योजना के तहत अब तक सिर्फ 14 करोड़ रुपये की ही वसूली हो सकी है। जिले में एक दिसंबर से शुरू हुई बिजली बिल राहत योजना में विभाग की तरफ से बकाया राशि में राहत देने और किस्तों में भुगतान की सुविधा देने के बावजूद उपभोक्ताओं की सुस्ती विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। योजना के तहत प्रथम चरण में एक से 31 दिसंबर तक...