बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बसौढ़ी निवासी एक महिला यूट्यूबर पूनम चौहान ने सोमवार की देर रात अपने यूट्यूब एकाउंट से अज्ञात चोरों द्वारा चाकू दिखाकर लूट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही उसके पारिवारिक मित्र ने डायल 112 पर इसकी सूचना दे दी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को सीओ स्वर्णिमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की टीम मौके पर पहुंची और यू-ट्यूबर को पूछताछ के लिए थाने ले गई। महिला यू-ट्यूबर व युवक से पूछताछ में मामला फर्जी पाया गया। उसने बताया कि व्यूज बढ़ाने के लिए झूठी सूचना दी थी। उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो वायरल कर अज्ञात लोगों पर चाकू दिखाते हुए बेटे को जान से मारने की धमकी देकर जेवरात उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए इसे वायरल कर दिया था। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताय...