कोडरमा, जून 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव में शुद्ध पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। करीब तीन से साढ़े तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में लोग महज एक ही चापाकल के सहारे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। गांव में कई चापाकल तो हैं, लेकिन अधिकांश से आयरन युक्त और गंदा पानी निकलता है, जो पीने योग्य नहीं है। वर्षों पहले तेतरिया नदी किनारे आपदा राहत कोष से एक डीप बोरिंग करायी गई थी, जो अब ग्रामीणों की एकमात्र जलजीवन रेखा बन चुकी है। लेकिन यह चापाकल भी गांव से काफी दूरी पर है, जिससे खासकर महिलाओं को पानी लाने में काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। गंदे पानी के कारण लोग बीमारी के डर से उसका उपयोग केवल बर्तन धोने या सफाई में करते हैं। महिलाओं ने मांग की है ...