मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी । शहर के मंहथी लाल चौक पर बीती रात एक दुकान में आग लग गई। रात करीब 11:30 बजे गुड्डू पोद्दार के रंग की एक दुकान से आग की लपटें उठने लगी। धुआं से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा। मकान मालिक तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी। डायल 112 पर फोन कर अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। लहेरियागंज निवासी गुड्डू पोद्दार एवं आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें और तेज हो गई। ओस की बूंदें अधिक गिरने से पूरा अंधेरा छाया था। कुहासा के कारण लोग डर गये। आसपास कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी पहुंची। हालात को देखकर दूसरी दमकल गाड़ी भी बुलाया गया। रंग की दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया आज की लपटें पास के राजू साह का किराना व जेनरल स्टोर तथा मनोज पोद्दार की दवा दुकान...