लखनऊ, जनवरी 23 -- अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे। आईसीयू में भर्ती महंत की सेहत का हाल लिया। डॉक्टरों से इलाज संबंधी जानकारी हासिल की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें पेट संबंधी समस्या हो गई। आनन-फानन में उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आईसीयू में भर्ती महंत की सेहत का हाल लिया। उचित व आवश्यक इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। निदेशक ने बताया कि महं...