नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सुप्रीम कोर्ट ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की 2021 में हुई हत्या के मामले में आरोपी आद्या प्रसाद तिवारी को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने उल्लेख किया कि मुकदमे को पूरा होने में समय लगने की संभावना है। हाल ही में न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 14 अक्टूबर 2025 का आदेश रद्द करते हुए आद्या प्रसाद तिवारी को जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। पीठ ने कहा कि सीबीआई 150 गवाहों में से सिर्फ तीन से ही पूछताछ कर पाई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि मुकदमे के जल्द समाप्त होने की संभावना नहीं है। वैसे भी, अपीलकर्ता मुख्य आरोपी प्रतीत नहीं होता है। हमारा यह मानना है कि मुकदमे की सुनवाई तक अपीलकर्ता को और हिरासत में रखना आवश्यक नही...