आगरा, सितम्बर 15 -- विश्व हिंदू महासंघ आगरा द्वारा सोमवार को आवास विकास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत अवैद्यनाथ महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता मातृ शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़ ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ ने अपने जीवन से यह सिखाया कि समाज और राष्ट्रहित के लिए कार्य करना ही सच्ची साधना है। वे सांस्कृतिक गौरव और धार्मिक चेतना के जीवंत प्रतीक थे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अश्वनी शर्मा, मंडल प्रभारी राजेश शर्मा, गुरप्रीत सिंह, सुनीता मेहता, डिंपल गंभीर, मीनू अग्रवाल, अभिषेक खंडेलवाल, हरविंदर अग्रवाल, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...