प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गोरखपुर के गोरक्ष पीठाधीश्वर रहे महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें नमन किया। आयोजन जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को संगठन के मंडल प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में हुआ। महंत सुदर्शनाचार्य, संगठन की नीलम गिरी, सत्य प्रकाश गुप्ता, बृजेंद्र त्रिपाठी, नरेशचंद्र केसरवानी आदि ने महंत अवैद्यनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। संवाद कार्यक्रम में संगठन के विमल सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुष्मिता देव, नीतू, राघवेंद्र तिवारी, नीरज, अजय यादव, शकुंतला पाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...