आगरा, जनवरी 22 -- सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसका सीधा असर अब सराफा बाजार पर दिखने लगा है। हालात ये हैं कि शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद दुकानों से ग्राहक गायब हैं। लोग महंगाई के कारण जेवर खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जिनके घरों में शादियां हैं, वे भी बस रस्म निभाने के लिए बहुत जरूरी और हल्के गहने ही खरीद रहे हैं। दुकानदार दिन भर खाली बैठे रहते हैं और बिक्री न होने से बाजार में मंदी का माहौल बन गया है। कारीगरों की रोजी-रोटी पर संकट इस महंगाई की सबसे ज्यादा मार उन कारीगरों पर पड़ी है जो जेवर बनाने का काम करते हैं। जब ऑर्डर ही नहीं मिल रहे, तो उनके पास कोई काम नहीं है। शहर में ऐसे करीब 100 कारीगर हैं जो अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। व्यापारी नेताओं का कहना है कि इस मंदी का असर सराफा कारोबार से जुड़े...