हजारीबाग, अगस्त 21 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। खाद उरवर्क की किल्लत और किसानों को महंगे दाम को लेकर किसानो को हो रही समस्या पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिन्ताहरण पाठक ने विभिन्न खाद बीज दवा दुकान की जांच किया। पदाधिकारी ने दुकानों का स्टॉक पंजी, पोश मशीन मे दर्ज़ स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। बीएओ ने खाद बीज के दुकानदारों को उचित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बिक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि खाद की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक करने पर विभागीय कार्रवाई के साथ अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...