विकासनगर, अगस्त 20 -- किराये पर बाइक लेकर फरार हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की मानें तो उन्हें मंहगी बाइक चलाने का शौक है। इसलिए वह बाइक किराये पर लेकर फरार होने के फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि समीर अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी सेलाकुई ने तहरीर दी थी। बताया कि वह बाइक किराये पर देते हैं। कुछ दिन पहले उनकी दुकान में एक युवक मनीष कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी शामली उत्तर प्रदेश आया और किराये पर महंगी बाइक लेकर गया, लेकिन इसके बाद उसने बाइक को वापस नहीं किया। बताया कि शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान धूलकोट तिराहे के पास से मनीष कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निव...