अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- अस्पतालों की फार्मेसी पर बिक रही महंगी दवाओं पर उठाए थे सवाल, सीएमओ अलीगढ़ ने सीएम सेल को प्रस्तुत की आख्या अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान की प्रकाशित अस्पतालों की फार्मेसी महंगी और तीन साल में ही भूल गये महामारी से लड़ने का सबक खबर का सीएम सेल ने संज्ञान लिया है। सीएम सेल को शनिवार को सीएमओ अलीगढ़ ने अपनी आख्या प्रस्तुत की। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद के निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम के द्वारा पंजीकरण, नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन रूप से आवेदन किए जाने पर कार्यालय के संबंधित नोडल अधिकारी एवं पटल सहायक के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर समस्त प्रपत्रों को चेक, प्रश्नगत चिकित्सा इकाई का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापनोपरांत समस्त अर्हताओं की पात्रता पूर्ण होने पर ही क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेन्ट एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण...