गिरडीह, जून 10 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड में सक्रिय तकरीबन चालीस सहकारी समितियों में से महज सात आठ समितियों को खरीफ फसल के बीज उपलब्ध कराए गए। शेष समितियों को एक भी दाने बीज के उपलब्ध नहीं कराए गए है। बीज के रूप में धान, मकई, सरसों, मूंग ,अरहर के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्य रूप से धान की खेती होती है। इसलिए धान की बीज की डिमांड बढ़ी है। धान में 6444, बी आर आर 3, आई आर 64 एम 10क्यू एवं एराइज कंपनी के अलावा रिसर्च बीज कृषि भी उपलब्ध कराया गया है। पांच और वैरायटी के बीज आने वाले हैं। ऐसा पैक्स के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। सरसों, मकई और दलहन ,तेलहन की डिमांड कम है बताते चलें कि नोडल पैक्स चुंगलो से पोबी, भंडारो चितरडीह, दुम्मा, चितरडीह, नवडीहा पैक्स को ही बीज उपलब्ध कराए गए। कुछ सहकारी समितियों को उपेक्षित किया जा रहा है। धुर...