नई दिल्ली, जून 6 -- जल्द ही वाहनों का बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम को बढ़ाने की सिफारिश की है। औसतन 18 फीसदी तक प्रीमियम बढ़ाने की सिफारिश की गई है। जबकि कुछ श्रेणी में 25 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि अगल दो-चार सप्ताह में इस पर फैसला हो सकता है। नियमों के तहत हर वाहन का थर्ड पार्टी बीमा होना जरूरी है। यह किसी सड़क हादसे में तीसरे पक्ष को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी गाड़ी से किसी व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी संपत्ति को नुकसान होता है, तो इस बीमा से उसका खर्च कवर होता है। भारत में बीते चार वर्षों में थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में इजाफा नहीं हुआ है। जबकि कंपनियों का तर्क है कि उनके प...