संतकबीरनगर, जनवरी 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मकर संक्रांति के साथ खरमास बीतने के साथ ही लगन का सीजन शुरू होने पर बाजार में तैयारी चल रही है। लेकिन हर लगन में सर्राफा बाजार में होने वाली भीड़ की चहल पहल गायब है। शहर के गोलाबाजार की सोनार गली में सन्नाटा है। कारीगर खाली हाथ बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दुकानें बंद पड़ी हैं। वहीं शहर के ब्रांडेड शो रूम में भी ग्राहकों की कमी हो गई है। अक्सर सन्नाटा रहता है। कभी-कभार जो लोग शादी विवाह के लिए जरूतमंद हैं वही आ रहे हैं। लगता ही नहीं की लगन का सीजन चल रहा है।यह असर है सोने और चांदी की कीमतों में आई महंगाई का। सोने-चांदी की रिकॉर्ड कीमतों ने कारीगरों से काम छीन लिया है। इसके चलते जेवर गढ़ने वाले हुनरमंद हाथ खाली बैठे हैं। सहालग के सीजन में जहां काम का आर्डर ह...