शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर। रोशनगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव राम शंकर लाल ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नौजवान सभा के अध्यक्ष एवं रिक्शा चालक यूनियन के उपाध्यक्ष कमल वाजपेई ने कहा कि बढ़ती महंगाई से देश की आम जनता त्रस्त है, जबकि चंद कॉरपोरेट घरानों के पास देश की संपत्ति सिमटती जा रही है। महिला उपाध्यक्ष रचना देवी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर गजानंद, अंकित कश्यप, आकाश, गोविंद गुप्ता, केशव, अजय राणा, सोनू राजपूत, सिद्धार्थ रस्तोगी समेत सभी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...