नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीते कुछ महीनों के दौरान औसत महंगाई दर में गिरावट आई है लेकिन कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतें आम आदमी से जुड़े रसोई खर्च को बढ़ा रही हैं। बीते 10 महीनों से लगातार खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ रही हैं। वहीं, बारिश के बीच टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देश के कई हिस्सों में फुटकर बाजार में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई है। बारिश और कई राज्यों में बाढ़ के बीच नई फसल आने में समय लगेगा, जिससे अभी कीमतों में तेजी बरकरार रहने की अनुमान है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी मासिक रिपोर्ट में कहा कि खाद्य मूल्य आंकड़े अनाज की कीमतों में वृद्धि को दर्शाते हैं जबकि दालों में मिश्रित रुझान दर्ज किया गया। तुअर यानी अरहर दाल की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन चना दा...