मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। कारोबार करते समय वस्तुओं और सेवाओं की महंगाई ने ऐसा कमाल दिखाया कि साल भर में ही तमाम कारोबारियों को करोड़पति होने का खिताब मिल गया-एक करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाली व्यापारिक फर्मों के आयकर रिटर्न (आईटीआर) की फाइलिंग से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह हकीकत सामने आई। मुरादाबाद में इस बार पच्चीस हजार से ज्यादा बड़े कारोबारियों का आयकर रिटर्न फाइल हुआ जिनका कारोबार एक करोड़ से अधिक है। साल भर पहले ऐसे कारोबारियों की संख्या मुरादाबाद में 15 हजार के करीब रही थी। डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के गौरव गुप्ता ने बताया कि जिन व्यापारियों का कारोबार साल पर पहले 50 लाख से 70 लाख तक था। वह छोटे कारोबारी के तौर पर ही आईटीआर फाइल कर रहे थे। उन्हें फर्म का ऑडिट नहीं कराना पड़ रहा था, लेकिन, बढ़ी हुई महंगाई ...