चंदौली, सितम्बर 18 -- पड़ाव/बबुरी, हिटी। संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा कार्यक्रम के तहत अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को जिले में पहुंचे। सबसे पहले वह पड़ाव पर पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों और महंगाई एवं बेरोजगारी से किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग के लोग परेशान है। पड़ाव पर उन्होंने कहा कि संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा का छठा चरण है। इस यात्रा का उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों पर हो रहे जातीय अत्याचार और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। केंद्र और प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर फेल नजर आ रही है...