बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। गांवों के विकास के नाम पर धन को अन्यत्र खर्च करने का आरोप लगाया। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।स्थानीय एक होटल में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश टम्टा ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रदेश नेतृत्व ने जिला इकाई की समीक्षा की। प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन, प्रदेश प्रभारी दयाचरण, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीआर धौनी आदि ने जिला, विधानसभा, सेक्टर तथा बूथ कमेटियों को मजबूत करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...