धनबाद, जुलाई 13 -- कतरास। कतरास पचगढ़ी बाजार के मस्जिद पट्टी में स्थित जामा मस्जिद के कुएं में मोजीम मोहम्मद साजिद (40) ने शुक्रवार की देर रात गमछा के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मस्जिद पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के संबंध में मस्जिद कमेटी के सदर शब्बीर आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि सुबह नमाज के लिए इमाम मौलाना, इनामुल हक कुआं के पास पहुंचे तो साजिद को फंदे के सहारे लटकता देखा। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस व अन्य लोगों को दी। मृतक छाताबाद निवासी हाफिस का पुत्र था, जो तीन भाइयों में मंझला था। मस्जिद में वह मोजीम के रूप में इमाम के साथ अजान देने का काम करता था। बताया जाता है कि साजिद पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। दोपहर लगभग डेढ़ बजे पोस्टमार्टम क...