हजारीबाग, अक्टूबर 18 -- हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में मस्जिद और मदरसे की जमीन को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। यहां के मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की विवादित जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में 10 लोगों को चोट आई है। गंभीर रूप से घायल होने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बन्हा गांव का है। यहां के मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मदरसा मैनेजमेंट ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली कि मदरसे की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। इस दौरान जब मदरसा मैनेजमेंट की तरफ से मोहम्मद नोजाम ने पूछताछ की तो दूसरे ग्रुप के मोहम्मद हमीम और उसके परिवार ने बहस शुरू कर दी। बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गई। हमीम ग्रुप के लोगों ने इस दौरान मदरसा मै...