नई दिल्ली, जून 19 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खटपट के बीच अरबपति व्यापारी एलन मस्क को भारी नुकसान हुआ है। टेक्सास के स्टारबेस लॉन्चिंग स्टेशन पर मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का एक स्टारशिप रॉकेट विस्फोट के साथ फट गया। मस्क की कंपनी का इस टेस्टिंग में फेल हो जाना उनके मंगल ग्रह पर जाने के प्रोग्राम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर पिछले कई महीनों से काम कर रही थी। बुधवार को देर रात हुई इस घटना के वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घटना स्टारबेस पर लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे रॉकेट में अचानक से विस्फोट होता है और चारों तरह आग की लपटें और धुआँ फैल जाता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से वहां कई किलोमीटर दूर स्थित घरों की कांच की खिड़कियां टूट गई और भूकंप जैसी स्थिति बन गई। रिपोर्ट्स के मुताब...