प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- गौरा और सुवंसा रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना का काम रोककर मसौली में अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने रेलवे परियोजना का कार्य पूरी तरह बंद कराते हुए प्रदर्शन किया और डीआरएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से मिलने रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रखर पांडे मौके पर पहुंचे। उनके साथ सीनियर डिवीजन इंजीनियर कृष्णा यादव तथा सीनियर सहायक डिवीजन इंजीनियर राजेश यादव भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि अंडरपास निर्माण को लेकर रेलवे की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। विभागीय निर्देश मिलते ...