पटना, दिसम्बर 26 -- मसौढ़ी के संघतपर मुसहरी निवासी अशोक मांझी के घर बुधवार की रात जन्मदिन की पार्टी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें अज्ञात बदमाशों ने लखीबाग निवासी लालबहादुर सिंह के पुत्र नीरज सिंह की जमकर पिटाई कर अचेतावस्था में सड़क किनारे फेंक दिया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी नीरज के बगल में झोला में रखे एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने घायल नीरज को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पुलिस खुद के बयान पर जख्मी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि पिस्टल और गोलियां जख्मी युवक का बताया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...