नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- लाल वाली मसूर की दाल आपने घर में बनाकर जरूर खाई होगी। रोजमर्रा में बनाने के लिए ये परफेक्ट रहती है। काफी जल्दी बन भी जाती है और खाने में बढ़िया लगती है। हालांकि बच्चे कई बार इसे खाने में काफी नखरे करते हैं और फिर सेम दाल खाने से बोरियत भी होने लगती है। आमतौर पर आप इसे पहले उबालकर फिर टमाटर, प्याज का छौंक लगाकर बनाती होगीं। लेकिन आज हम आपके साथ इसे बनाने का एकदम नया तरीका शेयर कर रहे हैं। डिजिटल क्रिएटर इंशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 15 मिनट में बनने वाली मसूर दाल की रेसिपी शेयर की है। एक बार इस तरह से बनाएंगी तो यकीन मानिए बहुत ही टेस्टी दाल बनकर तैयार होगी।बनाने के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए होंगी? इस तरीके से दाल बनाने के लिए आपको लगभग वही चीजें चाहिए होंगी, जो आप आमतौर पर इस्तेमाल करती हैं। जैसे मसूर क...