देहरादून, सितम्बर 14 -- Weather Forecast: विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में 12 सितंबर की रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मसूरी-कैंपटी मार्ग व दून-मसूरी मार्ग समेत कई सड़कों पर भूस्खलन और मलबा आने के कारण आवाजाही ठप हो गई। मसूरी-यमुनोत्री मार्ग पर गश्ती बैंड के पास सड़क टूट गई। यहां यातायात सुचारु होने में अभी समय लगेगा। वहीं, दून के लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है। सुमित्रा भवन, जबरखेत, बार्लोगंज स्थित मैरीविल एस्टेट और बाटाघाट में भूस्खलन हुआ। मसूरी-यमुनोत्री मार्ग और एटी रोड को छोड़कर ज्यादातर जगह एनएच और लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते खोले। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जारी है मॉनसून का कहर, आज इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्टसिया गांव के पास कैंपटी मार्ग क्षतिग्रस्त...