देहरादून, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अटल उद्यान में अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में पूर्व पीएम अटल जैसा नेता कोई नहीं हुआ उन्हें अजात शत्रु कहा जाता था जब वह संसद में बोलते थे तो पूरा सदन मौन रहता था। जब नरसिंहमा राव की सरकार में यूएनओ सम्मेलन में बुलाया गया तो सरकार ने पूर्व पीएम बाजपेई को वहां भेजा व वहां उन्होंने हिंदी में संबोधन दिया। वह भाजपा व जनसंघ के संस्थापक थे। तीन बार प्रधानमंत्री रहे व उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। उनका मसूरी से विशेष लगाव था व कई बार मसूरी आए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा। अगर वह नहीं होते तो राज्...