उत्तराखंड न्यूज, अगस्त 29 -- उत्तराखंड ममसूरी में जाम से निजात के लिए चार रोपवे प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही है। गुरुवार को यूकेएमआरसी कंपनी ने इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया। कंपनी ने बताया कि मसूरी के पर्यटक स्थलों को सीधे रोपवे से जोड़ने का प्रोजेक्ट बनाया गया है।कौन से इलाके जोड़े जाएंगे? इस योजना में लाइब्रेरी गांधी चौक से जार्ज एवरेस्ट तक 3.710 किमी, लाइब्रेरी चौक से लाल टिब्बा तक 2.830 किमी, कैमल बैक रोड से कैंपटी फॉल तक 4.670 किमी और किंक्रेग पार्किंग से चिक चॉकलेट तक 2.30 किमी को रोपवे प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। कंपनी ने जार्ज एवरेस्ट से भद्राज मंदिर तक को भी प्रोजेक्ट में रखा है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।एनओसी का इंतजार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण, एनजीटी, वन विभाग, जल संस्थान, ...