देहरादून, जनवरी 12 -- अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आए एक पर्यटक मुर्तजा हुसैन निवासी जगदीशपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा हुसैन 45 वर्ष पुत्र अली राजा निवासी जगदीशपुर पोस्ट ऑफिस भदावल थाना हरैया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश अपने दोस्त मनीष कुमार पुत्र रामसेवक निवासी गांव पिकोरा पोस्ट ऑफिस सुकरौली चौधरी थाना पैकोलिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश के साथ सुबह मसूरी घूमने आया था। वह लाइब्रेरी चौक स्थित होटल पर रुके थे। मुर्तजा हुसैन की शाम को तबीयत बिगड़ गई। मनीष उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुर्तजा हुसैन की मृत्यु अस्पताल लाने से पूर्व ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...