दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर मसानजोर थाना अन्तर्गत जीतपुर गांव के पास एक कार के धक्का से स्कूटी सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गई है। यह घटना शनिवार को सुबह के करीब 9 बजे हुई। मृतक की पहचान गिधनी निवासी बेनीलाल सोरेन के रुप में हुई है। परिवार वालों से पता चला है कि मृतक काठीकुंड में इलाहाबाद बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर था। शनिवार को बकरीद त्योहार को लेकर बैंक बंद था। बैंक बंद होने के कारण बेनीलाल सोरेन अपनी पत्नी प्रमिला हेम्ब्रम के साथ मूल गांव टोंगरा के तातलोई गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच जीतपुर के पास एक कार ने स्कूटी में धक्का मार दिया। इस घटना में कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार में तीन लोग सवार थे। तीनों लोग भी जख्मी हो गए है। तीनों पश्चिम बंगाल...