रामपुर, अगस्त 28 -- सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी-जेवर समेत हजारों रुपए का माल साफ कर दिया और आसानी से फरार हो गए। सुबह परिजन जब घर पहुंचे तब ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा मामले की तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई की जाने की मांग की गई है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। नगर के मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-2 में बाहरी छोर पर हामिद का घर है। हामिद ने बताया कि मंगलवार की रात मकान में कमरे का ताला लगाकर अपने परिवार सहित अपने भाई के घर गए थे। मेन दरवाजे का भी ताला लगा हुआ था। इस दौरान देर रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए और कमरे में ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखी सोने की बाली, हाथ फूल, पायल, और पांच हजार की नगदी लेकर आसानी से फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब हामिद अपने घर पहुंचे तब कमरे का ताला टू...