रामपुर, जनवरी 10 -- बीते 6 जनवरी को हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी एक पक्ष की ओर से इमरान ने तहरीर देकर बताया कि 6 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई नाजिम से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान सुफियान पुत्र काशम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सुफियान के साथ काशम, इकराम और इरफान ने मिलकर इमरान व उसके भाई नाजिम के साथ मारपीट की। इस दौरान नाजिम के सिर में चोट आई। वहीं, मसवासी निवासी दूसरे पक्ष की ओर से मोहम्मद सोफियान ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 6 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर के पास स्थित मजार पर बैठा था। इसी दौरान दिलशाद, इमरान और नाजिम लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे तथा गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर आरो...