रामपुर, अक्टूबर 28 -- तेज रफ्तार बेकाबू कार ने स्कूली बच्चों से लदे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ई-रिक्शा गहरे खड्ड में पलट गया। हादसे में पांच बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए हैं। ई-रिक्शा चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर सुमन पेट्रोल पंप के सामने हुई। नगर में संचालित वतन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे ई-रिक्शा से अपने घर वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि हाइवे पर पहुंचते ही अचानक विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ई-रिक्शा नजदीक ही गहरे खड्ड में पलट गया। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घट...