रामपुर, दिसम्बर 20 -- नगर में स्वार-काशीपुर मुख्य मार्ग पर सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के सामने लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गुम हुई दो वर्षीय मासूम को खोजना के लिए मसवासी पुलिस ने बाजार में कपड़े बेच रहे एक दुकानदार के लाउडस्पीकर से आवाज लगवाई। कुछ ही देर में बच्ची का चाचा विशाल मौके पर पहुंच गया। उसने बच्ची को अपनी भतीजी बताया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद पुलिस बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने में कामयाब हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...