रामपुर, अक्टूबर 4 -- नगर के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट एवं मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक एवं नवाचारी सोच का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने दिन-रात का वर्किंग मॉडल, आधुनिक सुविधाओं एवं प्रदूषण रहित विभिन्न स्मार्ट सिटी, कृत्रिमअयलिसिस प्रक्रिया, वर्षा के जल का संरक्षण, वर्षा के जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया, सौर मण्डल, भूकंप को सूचित करने वाला अलार्म, ज्वालामुखी, प्रदूषण को कम करने के उपायों पर आधारित आदि मॉडल प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों के ...