रामपुर, सितम्बर 6 -- किसी बात पर हुए विवाद को लेकर मसवासी में शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। बाद में दोनों पक्ष खुद ही चौकी पर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते चौकी परिसर सहित सामने मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ जुट गई और घंटों तक हंगामा होता रहा। बढ़ती भीड़ और मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की साप्ताहिक बाजार के चलते चौकी क्षेत्र में आवागमन भी बाधित हो गया। राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के लोग लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी नगर में निकाले जा रहे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की सुरक्षा ड्यूटी में शामिल थे। जिसके चलते च...