दुमका, दिसम्बर 21 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के 243 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से द्वितीय के 4741 विद्यार्थियों के लिए मौखिक व कक्षा तीन से लेकर अष्टम के 14573 विद्यार्थियों के बीच शनिवार को तीन दिवसीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें एक पाली करके कक्षा प्रथम और द्वितीय में मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा तृतीय से पंचम के लिए अंग्रेजी व कक्षा षष्ट से अष्टम तक के विद्यार्थियों के लिए प्रथम पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय का परीक्षा लिया गया। सोमवार को हिंदी और विज्ञान तथा मंगलवार को गणित और संस्कृति बिषय की परीक्षा कक्षा षष्ठ से अष्टम में होना है ,जबकि कक्षा प्रथम और द्वितीय के लिए मौखिक और कक्षा तृतीय से पंचम के लिए हिंदी ,गणित विषय का परीक्षा होना है।

हिंदी ह...