दुमका, दिसम्बर 21 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के अंचल सभागार में शनिवार को बीडीओ अजफर हसनैन एवं सीओ रंजन यादव की उपस्थिति में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सहायक उपकरण वितरण हेतु एलिम्को के प्रतिनिधि द्वारा एक पंजीकरण शिबिर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक पहुचकर अपना अपना पंजीकरण कराया। मौके पर सभी दिव्यांगजनो ने दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड जमा किया। मौके पर कुल 106 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 70 दिव्यांगजन एवं 36 वरिष्ठ नागरिकों का सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण हुआ। इस संबंध में एलिम्को के प्रतिनिधि अविनाश कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 106 लोगों का पंजीकरण किया गया। उपरोक्त सभी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को संबंधित सहायक ...