दुमका, जनवरी 15 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव में सोहराय पर्व को अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मसलिया के ग्राम पंचायत हारोरायडीह में सोहराय पर्व का अंतिम दिन बुधवार को आदिवासी समुदाय द्वारा जाली साकरात मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के सभी पुरुष वर्ग शिकार करने जंगल एवं पहाड़ों में जाते है। शाम को बोझा तुय मनाया जाता है। इसमें केला की तना को सीधे जमीन पर गाड़ कर उसके ऊपर चावल का पीठा रखा जाता है। जो भी व्यक्ति इसको अपने तीर धनुष से अपना निशाना साध लेता है, उसे विजेता के रूप में माना जाता है। वहीं जंगल एवं पहाड़ों से शिकार कर लाए पशु एवं पक्षी को सामूहिक रूप से पका कर पूरे ग्रामीणों मिलकर खाया जाता है। वहीं बच्चों एवं महिलाओं के बीच कई तरह के खेल का आयोजन किया जाता है। सभी पुरूष एवं महिलाओं मिलकर सो...