दुमका, अक्टूबर 10 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने लगे गुलमोहर का पेड़ शुक्रवार दोपहर ढेर बजे अचानक जड़ सहित गिर गया। उक्त पेड़ के गिरने से किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नही है। परंतु मुख्यालय के गेट के बगल में एक टोटो एवं कई मोटरसाइकिल खड़ा था।टोटो के अंदर में चालक भी बैठा था। गिरने से पहले चालक को आभास हो गया एवं टोटो छोड़कर भाग गया। पेड़ के गिरते ही टोटो का सामने हिस्सा चुड़ चुड़ हो गया। गनीमत रहा कि टोटो का चालक भाग गया था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट जाती।अन्य दिन इसी जगह दोपहर के हाइस्कूल की छात्र छात्राएं एवं अन्य यात्री बस पकड़ने की इंतजार में खड़ी रहती थी। संयोग से आज उतना भीड़ भाड़ नहीं था।इधर पेड़ के गिरने से जंहा मुख्यालय का मुख्य द्वार जाम हो गया। वही पेड़ बिजली के तार को अपने चपेट में लेने से मैन लाइन का...