दुमका, जनवरी 17 -- मसलिया , प्रतिनिधि।सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मसलिया थाना गेट के सामने शुक्रवार को एएसआई गौतम माझी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच सुबह के करीब 11 बजे से लेकर 2.30 बजे तक चलाया गया। इस दौरान कुल तीस वाहनों की जांच की गई। जिसमें बारह वाहनों को हेलमेट नहीं रहने को लेकर मोटर अधिनियम एक्ट 177 के तहत चालान कटा गया। इस संबंध में एएसआई गौतम मांझी ने बताया कि बढ़ते सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए यह वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने , नशा कर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने तथा सामान्य गति से वाहन चलाने की हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...