दुमका, दिसम्बर 19 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर लाखियाडीह मोड़ के समीप गुरुवार की शाम एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह जांच शाम 4 बजे से लेकर करीब साढ़े 5 बजे तक की गई। अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर अंकुश तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। वाहन जांच अभियान में इंस्पेक्टर लोरेंश एवं मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन स्वयं मौजूद रहे। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनकी डिक्की, कागजात एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सघन जांच की गई। पुलिस जवानों द्वारा वाहनों की गहन तलाशी ली गई ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या अवैध सामग्री का पता लगाया जा सके। जांच के दौरान एक...