दुमका, जून 16 -- दलाही। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के पिंडारी मोड़ के एक दुकान से एक पेटी बीयर व गुमरो पंचायत के अम्बा के पोखरिया मोड़ अवस्थित एक दुकान से महुआ के नशीले पदार्थ बिक्री करते हुए अबकारी विभाग ने दो दुकानदारों को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ के लिए टीम अपने साथ में लेकर गयी है। इस संबंध में अबकारी विभाग के अधीक्षक प्रीतिनाथ भगत से पूछे जाने पर बताया कि छापेमारी दल ने पिंडारी के एक व्यक्ति को एक पेटी बियर व पोखरिया से आठ दस लीटर महुआ शराब बरामद किया है। कम मात्रा में नशीले पदार्थ पाए गए इसमें यदि फाइन दे दिया जाता है तो जेल नहीं भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...