हापुड़, सितम्बर 1 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य चल रहा है। जहां स्लीपर बदलने वाले ठेकेदार ने कंपनी की मशीन को लेकर वापस नहीं दिया। मशीन वापस मांगने पर पीड़ित के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के रहाटे ले आऊट उमरेड जिला नागपुर निवासी हरीभाउ अतेह ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह ओम के इन्फ्राकन कंपनी में इंजीनीयर के पद पर कार्य करता है। इस समय उसकी कंपनी ब्रिज न.89 पर कार्य कर रही है । कंपनी ने ग्राम मोहर्का थाना गजरौला जनपद अमरोहा निवासी कामील अली को एच-बिम स्लीपर बदलने का ठेका दिया गया। था । 19 अगस्त को काम करने के लिए एबिनस्टक कोर ड्रिल मशीन दी गई थी। जिसको कामील 21 अगस्त को दुल...