बस्ती, सितम्बर 15 -- कलवारी। बस्ती जिले को अंबेडकर नगर से जोड़ने वाले लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर बने पूर्वांचल के सबसे लंबे कलवारी-टांडा पुल की मरम्मत का कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पुल की मरम्मत के लिए हैमर के साथ अब मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। पहले चरण में पुल की सतह को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। हालाकि काम पर लगाए गए मजदूरों की संख्या दूसरे दिन भी कम रही। अगर धीमी गति से काम चलता रहा तो इसे पूरा होने में लंबा समय लग सकता है। पुल पर कार्य शुरू होने के बाद से चार पहिया व बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है। एनएचएआई और कार्यदायी संस्था ने शुक्रवार को ही जेसीबी से पुल के दोनों छोर पर मिट्टी डालकर बड़े वाहनों का रास्ता रोक दिया है, फिलहाल बाइक सवार और पैदल यात्रियों को ही पुल से गुजरने की अनुमति है। बाइक से प्रतिदिन ...