गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- गाजीपुर (सादात) हिन्दुस्तान। थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर के दिलवलपुर मौजा में गन्ना की पेराई करने वाली मशीन में शॉल फंसने से 36 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई। हादसा रविवार की अल सुबह छह बजे हुआ। मौत की जानकारी होने पर परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के मुताबिक वह सुबह साढ़े पांच बजे के लगभग जगने के बाद घर से 200 मीटर दूर स्थित खलिहान पहुंचा। यहां मशीन में गन्ना की पेराई कर रहा था, इसी दरम्यान गले में लपेटा शाल मशीन में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन मुड़ गई और उसकी जान चली गई। घटना के कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे ग्रामवासी राम विलास यादव की नजर पड़ी तो उसे मशीन के पास मृत अवस्था में देखकर शोर मचाया। मौके पर एकत्रित ग्र...