बक्सर, जुलाई 7 -- युवा के लिए ----- प्रदर्शन राज हाईस्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता डुमरांव जैसे छोटे शहरों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है फोटो संख्या-13, कैप्सन-सोमवार को राज हाइस्कूल में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा को बुके देकर सम्मानित करते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाइस्कूल के खेल मैदान में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जुलूस से हुई, जिसमें बच्चों ने अनुशासन औ...