नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- टीवी की दुनिया की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक निया शर्मा ने अपने गैराज में एक और शानदार लग्जरी कार शामिल कर ली है। इस बार उन्होंने कोई साधारण गाड़ी नहीं, बल्कि एक तेज-तर्रार स्पोर्ट कूपे मर्सिडीज-AMG CLE 53 (Mercedes-AMG CLE 53) खरीदी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 करोड़ है। निया शर्मा ने अपनी इस नई सवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को चौंका दिया। लेकिन, सबसे ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन ने खींचा, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- "AMG!! All Money Gone, EMI On" (AMG!! सारा पैसा गया, EMI चालू)। यह दिखाता है कि इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसयलो कलर, 'सन येलो' स्वैग जहां ज्यादातर सेले...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.