लोहरदगा, सितम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। आरसेटी, लोहरदगा में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन पर नि:शुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक नितिन किशोर, जिला उद्योग केंद्र के अजीत विद्यार्थी, आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। नितिन ने कहा कि आज मशरूम का व्यंजन काफी लोकप्रिय है। इसकी मांग हर जगह होती है। मशरूम प्रशिक्षण से लोगों में तकनीकी जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते है। अजीत ने कहा की सरकार द्वारा इस व्यवसाय के लिए पीएमएफ़एमई के तहत ऋण की भी सुविधा दी जाती है। जिसमें 35 प्रतिशत तक अनुदान भी दी जाती है। उन्होंने सभी को अच्छे से प्रशिक्षण लेने को कहा। निदेशक ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण पूरे भारत मे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आरसेटी के द्...